उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाराबंकी में की बैठक, कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर हुई चर्चा - उत्तर प्रदेश की राज्यपाल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाराबंकी में महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने देश को टीबीमुक्त बनाने की मुहिम में लोगों से आगे आने की अपील की.

राज्यपाल आनंदीबेन ने बाराबंकी में की बैठक.

By

Published : Aug 31, 2019, 11:06 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 30 अगस्त को बाराबंकी पहुंची. यहां आनंदीबेन ने मसौली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नीमला करसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ागांव आंगनबाड़ी का जायजा लिया. रामनगर के लोधेश्वर महादेवा ऑडिटोरियम में जिले के अधिकारियों को कार्य योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए.

राज्यपाल आनंदीबेन ने बाराबंकी में की बैठक.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदी बेन ने बच्चों के साथ बिताया पल, मरीजों का जाना हाल

टीबी के मरीजों का जिम्मेदारी से करें इलाज
राज्यपाल ने टीबी के मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति टीबी से ग्रसित है तो उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ उपचार किया जाना चाहिए. हम देश को पोलियो की तरह टीबी मुक्त करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ की नीयत से कोई पीछा करे तो भागो मत पत्थर उठा लो: आनंदी बेन

जिले को पॉलीथीन मुक्त करने पर दिया जोर
राज्यपाल ने समूह के माध्यम से जिले को पॉलिथीन मुक्त कर थैलियां बनाकर रोजगार बढ़ाने की बात पर जोर दिया. इस दौरान बीजेपी विधायक शरद अवस्थी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद गुलजार फाउंडेशन की सचिव गुलजार बानो ने कहा कि हम लोग एक-एक बच्चे को गोद लेंगे और बच्चों को टीबी मुक्त कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details