बाराबंकी:एक दिवसीय दौरे पर बाराबंकी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर छात्राओं को जागरूक किया. राज्यपाल में भी लड़कियों और महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ का दर्द साफ नजर आया. स्कूली छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है. इससे निपटने के लिए उन्हें खुद ही बहादुर बनना पड़ेगा. राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि अगर कोई लड़का छेड़छाड़ की नीयत से पीछे-पीछे आता है तो भागो नहीं, बल्कि पत्थर उठा लो. लड़का आपके तेवर देखकर खुद भाग जाएगा.
राज्यपाल ने छात्राओं को सिखाईं ये बातें
- मसौली थाना परिसर में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि स्थितियां बदली नहीं हैं.
- लड़कियों और महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं से खुद को सतर्क रखना होगा.
- आधुनिक शिक्षा व्यवस्था पर भी राज्यपाल ने कटाक्ष किया.
- राज्यपाल ने कहा कि पहले पढ़ाई अच्छी होती थी, जिससे बच्चे सीखकर आगे बढ़ते थे.
- अब सब कुछ बदल चुका है, लिहाजा आज हमें अपने आपमें विश्वास पैदा करना होगा.
- वर्तमान परिवेश पर उन्होंने कहा कि लड़कियों को खुद ही बहादुर बनना पड़ेगा.