उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ की नीयत से कोई पीछा करे तो भागो मत पत्थर उठा लो: आनंदी बेन - barabanki news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को राज्यपाल आनंदी बेन एक दिवसीय दौरे पर पहुंची थीं. सबसे पहले उन्होंने मसौली थाना पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके उपरांत राज्यपाल से मिलने आईं तमाम छात्राओं को आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए खुद को मजबूत रखने की बात कही.

राज्यपाल ने छात्राओं को जागरूक किया.

By

Published : Aug 30, 2019, 11:46 PM IST

बाराबंकी:एक दिवसीय दौरे पर बाराबंकी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर छात्राओं को जागरूक किया. राज्यपाल में भी लड़कियों और महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ का दर्द साफ नजर आया. स्कूली छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है. इससे निपटने के लिए उन्हें खुद ही बहादुर बनना पड़ेगा. राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि अगर कोई लड़का छेड़छाड़ की नीयत से पीछे-पीछे आता है तो भागो नहीं, बल्कि पत्थर उठा लो. लड़का आपके तेवर देखकर खुद भाग जाएगा.

राज्यपाल ने छात्राओं को जागरूक किया.

राज्यपाल ने छात्राओं को सिखाईं ये बातें

  • मसौली थाना परिसर में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि स्थितियां बदली नहीं हैं.
  • लड़कियों और महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं से खुद को सतर्क रखना होगा.
  • आधुनिक शिक्षा व्यवस्था पर भी राज्यपाल ने कटाक्ष किया.
  • राज्यपाल ने कहा कि पहले पढ़ाई अच्छी होती थी, जिससे बच्चे सीखकर आगे बढ़ते थे.
  • अब सब कुछ बदल चुका है, लिहाजा आज हमें अपने आपमें विश्वास पैदा करना होगा.
  • वर्तमान परिवेश पर उन्होंने कहा कि लड़कियों को खुद ही बहादुर बनना पड़ेगा.

पढ़ें-राज्यपाल आनंदी बेन पहुंचीं बाराबंकी, थाने में स्कूली छात्राओं की लगाई क्लास

राज्यपाल ने छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हुए कहा कि भागो मत. राज्यपाल ने कहा कि अगर कोई लड़का छेड़छाड़ की नीयत से पीछा करता है तो भागो मत. पत्थर उठालो और उसको दिखाओ, वो तुम्हारे तेवर देखकर खुद भाग जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details