बाराबंकी:राज्यसभा सांसद और कांग्रेश के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कश्मीर को लेकर बड़ी अनिश्चितता की स्थिति है, जिसे सरकार को दूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वहां एलर्ट जारी हुए हैं, कुछ न कुछ बड़ा होने वाला है. जम्मू कश्मीर मसला देश के लिए एक बड़ी समस्या है.
हर कोई जानना चाहता है कश्मीर में क्या चल रहा है: पीएल पुनिया - पीएल पूनिया कश्मीर मुद्दे पर बोले
यूपी के बाराबंकी में कश्मीर मसले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि पार्लियामेंट का सत्र चल रहा है. सरकार का दायित्व है कि पार्लियामेंट को कॉन्फिडेंस में ले और अपना बयान दे.
पी एल पूनिया, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता(फाइल फोटो)
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पी एल पूनिया ने क्या कहा:
- एक तरफ गृह मंत्रालय अडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों को वहां से ये कहकर वापस कर रहा है कि वहां खतरा है.
- वहीं दूसरी तरफ गवर्नर ये बयान दे रहे हैं कि सब ठीक है अफवाह न फैलाई जाय.
- विरोधाभासी बयानों से अनिश्चितता की स्थिति बनी है, जिसे सरकार को साफ करना चाहिए.
- उन्होंने कहा लोग जानना चाहते हैं कि वहां पर क्या होने वाला है.
- जिस तरह से ट्रुप्स का मूवमेंट हो रहा है उससे तो साफ है कि कुछ न कुछ जरूर होने वाला है.
- उन्होंने मांग की है कि सरकार स्थिति साफ करे, क्योंकि सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य के लिए अस्थिरता ठीक नहीं है.
- चार पांच दिनों में जिस तरह से गतिविधियां बढ़ी हैं.
- हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कश्मीर में क्या हो रहा है.