बाराबंकी: MSME (Micro small and medium enterprises) यानी सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पहल की है. अब सरकारी महकमे MSME से उत्पादित सामानों की 25 फीसदी खरीद कर सकेंगे.उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी में इस नई नीति का खुलासा किया.उन्होंने बताया कि सूक्ष्म एव लघु उद्योगों द्वारा तैयार उत्पादन का उपयोग अगर सरकारी स्तर पर कुछ है तो सरकारी महकमों द्वारा 25 फीसदी खरीद की जा सकेगी.(New Policy for MSMEs)
MSME को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने तैयार की ये खास नीति, डिप्टी सीएम ने किया खुलासा - MSME के लिए नई नीति
प्रदेश सरकार ने MSME के लिए नई नीति बनाई(New Policy for MSMEs) है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
इस दौरान उन्होंने बताया कि बाराबंकी में स्वयं सहायता समूहों (self help groups in barabanki) द्वारा कई प्रकार के उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या में श्रीरामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और जिस प्रकार से बाराबंकी को पूर्वांचल का प्रवेश द्वार कहा जाता है.उन्होंने कहा कि जो भी बड़ी संख्या में धार्मिक पर्यटक अयोध्या जाएंगे उनमें से 60 फीसदी से ज्यादा लोग वाया बाराबंकी होकर जाएंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि यहां समूहों के द्वारा बड़ी मात्रा में सामान तैयार किये जा रहे हैं साथ ही ओडीओपी के तहत भी उत्पाद तैयार हो रहे हैं. इन उत्पादों की भारी मात्रा में बिक्री होगी.
यह भी पढ़ें:पीलीभीत पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण