उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः बागेश्वर नाथ का चमत्कारी शिव मंदिर जहां दिन में तीन बार बदलता है शिवजी का रंग

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित बागेश्वरनाथ शिव मंदिर चमत्कारी शिव मंदिर माना जाता है. यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से भोले बाबा से प्रार्थना करके मन्नत मांगता है भोलेनाथ उसको पूरा करते हैं.

बागेश्वरनाथ शिव मंदिर की महिमा

By

Published : Aug 5, 2019, 12:54 PM IST

बाराबंकीः तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के कस्बा इचौली के पास स्थित बागेश्वरनाथ का मंदिर चमत्कारी शिव मंदिर माना जाता है. सावन माह में यूं तो हर शिव मंदिर हर शिवाला गुलजार रहता है, लेकिन इस शिव मंदिर की खासियत और महत्व कुछ और हैं. ऐसी मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर लोग यहां आकर के पूजा-अर्चना और अनुष्ठान कराते हैं.

बागेश्वरनाथ शिव मंदिर की महिमा.

शिव मंदिर की महिमा-

  • मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह शिवलिंग चमत्कारी माना जाता है. जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है.
  • बुजुर्गों का कहना है कि यहां मंदिर पर छत नहीं पढ़ सकी यदि कोई छत डालने की कोशिश करता है, तो छत खुद गिर जाती है.
  • भगवान उसको सपना दिखाते हैं कि छत डलाने का प्रयास ना करो, हम खुले आसमान के नीचे ही रहना पसंद करते हैं.
  • कई चमत्कार को देखकर लोग यहां पर शिवजी की पूजा करने लगे और तब से आज तक इस मंदिर में शिव जी विराजमान है.
  • पुजारी राम नरेश ने बताया मंदिर सैकडों साल पुराना है देखने में ऐसा प्रतीत होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details