बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बसौगापुर गांव में एक 18 वर्षीय किशोरी ने घरेलू समस्या को लेकर सुसाइड करने का प्रयास किया. बसौगापुर मेन रोड के किनारे आम के बाग में एक युवती ने फांसी लगा ली और फंदा कसने के कारण छटपटा रही थी.
पुलिस ने बचाई युवती की जान
किशोरी को छोटी बहन उसको बचाने का प्रयास कर रही थी तभी उधर से 100 नंबर पुलिस की गाड़ी निकली इस वीभत्स घटना को देखकर गाड़ी रुकी और दौड़कर पुलिस के सिपाहियों ने उसको सहारा देकर ऊपर उठाया और फांसी के फंदे से उसको छुड़ाया. किशोरी की सांस चल रही थी तुरंत उसको सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया गया और बालिका की जान बच गई.