उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाघरा नदी के उफान से लोगों में दहशत, अलर्ट जारी - river ghaghra

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घाघरा नदी उफान पर है. इस समय घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही है घाघरा नदी.

खतरे के निशान से उपर बह रही घाघरा नदी.

By

Published : Sep 12, 2019, 10:28 AM IST

बाराबंकी: सोमवार को नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा उफान पर आ गई. हालांकि बुधवार को नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ लेकिन अभी भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

खतरे के निशान से उपर बह रही घाघरा नदी.
  • नेपाल से करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से घाघरा डेंजर जोन के पार हो गई है.
  • बुधवार को जलस्तर कुछ कम हुआ लेकिन अभी भी घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर है.
  • घाघरा के उफान से तटवर्ती इलाकों के लोगों में दहशत है.
  • नदी का जलस्तर कम होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
  • जिलाधिकारी ने एलर्ट जारी कर सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निर्देश जारी किए हैं.

जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया कि नदी का जल स्तर कम हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले एक-दो दिन में नदी का जलस्तर डेंजर लेवल से नीचे आ जाएगा. बाढ़ राहत में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को एलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि जलस्तर कम होने से संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए मेडिकल टीम लगाई है. बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details