बाराबंकी:जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मीरामऊ गांव में भंडारे का खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आकर सात लोग बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन घायलों को सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया. यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बारांबकीः भंडारे में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 7 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भंडारे का खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई. आग में सात लोग झुलस गए.
घायल को लेकर पहुंची एंबुलेंस
आग लगने से सात लोग झुलसे
- रामनगर थाना क्षेत्र के गांव मीरामऊ में जयकरन के यहां भंडारे का आयोजन था.
- कई लोग भोजन बना रहे थे कि अचानक गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगा गई.
- आग से सात लोग झुलस गए. घायलों को फतेहपुर स्वास्थय केंद्र ले जाया गया.
- प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें -बहराइच: शॉर्ट सर्किट से लगी दाल मिल में आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक