बाराबंकी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय ठोस प्रबंधन में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के प्लांट को नगर पंचायत में लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजस्व विभाग द्वारा भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है. करीब 35,00,000 रुपए की लागत से प्लांट बनने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में निकलने वाले कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा.
बाराबंकी के कटघरा में लगेगा कूड़ा निस्तारण प्लांट
यूपी के बाराबंकी में नगर पंचायत में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे सूखा और गीला कचरा निकालकर उसका निस्तारण हो सकेगा और गंदगी से निजात मिलेगी.
फतेहपुर नगर पंचायत में 16 वार्ड हैं. प्रत्येक वार्ड से निकलने वाले कूड़े को डंपिंग स्थल पर डाल दिया जाता है. डंपिंग स्थल आबादी के पास होने के कारण मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतें होती हैं तथा संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बना रहता है. अत्याधिक कूड़ा होने के कारण निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा जाता है. शासन द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए थे. नगर पंचायत क्षेत्र में भूमि न होने के कारण डीएम को पत्र भेजकर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. शनिवार को तहसील प्रशासन की राजस्व टीम ने क्षेत्र के ग्राम कटघोरा में भूमि का चिन्हांकन किया है. उस भूमि पर निर्माण कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा एसडीएम के माध्यम से डीएम को प्रस्ताव भेजे जाने की तैयारी चल रही है.
अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश यादव ने बताया कि प्लांट बनने से सूखा और गीला कचरा निकालकर उसका निस्तारण हो सकेगा और गंदगी से निजात मिलेगी तथा संक्रामक रोगों को भी फैलने से रोका जा सकेगा, जिससे मच्छरों की तादाद में कमी आएगी.