उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बदमाशों ने दिनदहाड़े डाकघर में किया लूट का प्रयास, गिरफ्तार - gangsters arrested came to steal in post office in barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने हेड पोस्ट ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा लेकिन वो नाकाम रहे. वारदात के बाद सतर्कता के लिये डाक अधीक्षक ने कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किये हैं.

डाकघर में चोरी करने आये दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2019, 11:47 PM IST

बाराबंकी: जिले के हेड पोस्ट ऑफिस में बुधवार को एक बड़ी वारदात होने से रोक लिया गया. दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने आये दो बदमाशों को कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है.

इसे भी पढे़ं :- बाराबंकी: यात्रियों से लूट-पाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

लूट करने आये बदमाश गिरफ्तार
नगर कोतवाली से महज चंद कदम दूर स्थित मुख्य डाकघर में रोज की तरह बुधवार को भी लेन देन और डाक सम्बन्धी दूसरे काम चल रहे थे. दोपहर में लंच के दौरान कर्मचारी लंच करने निकल गए. इसी बीच दो युवक काउंटरों के बगल से बने रास्ते से घुसकर काउंटर नम्बर 6 पर पहुंच गए और वहां रखे कैश बॉक्स को खोलकर पैसे निकालकर अपने बैग में रखने लगे.

डाकघर में चोरी करने आये दो बदमाश गिरफ्तार.

तभी अचानक एक चपरासी आनंद वहां आया और उसकी नजर दोनों युवकों पर पड़ी तो वो चीख पड़ा. चपरासी के शोर मचाते ही कर्मचारी इकट्ठा हो गये और दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए आरोपी कोलकाता के बताए जा रहे हैं. पोस्ट ऑफिस सुपरिण्डेन्टेन्ट ने बताया कि काउंटर नम्बर 6 में उस वक्त कैश बॉक्स में ढाई लाख रुपये थे.

विभागीय लापरवाही का नतीजा
इस मामले में विभागीय लापरवाही सामने आई है. लंच के लिए जब कर्मचारी बाहर चले गए तो गेट क्यों नही बंद किया गया. इसके अलावा डाकखाने में गार्ड भी तैनात रहते है लेकिन उनकी आंखों में धूल झोंकते हुए बदमाश कैसे काउंटर के पीछे पहुंच गए. हालांकि डाक अधीक्षक का कहना है कि विभाग में तमाम तरह के काम रहते हैं जिसकी वजह से भीड़ रहती है तो गेट नहीं बंद किया जा सकता.

सतर्कता के लिए डाक अधीक्षक ने दिए निर्देश
बुधवार को हुई वारदात से डाक विभाग सतर्क हो गया है. अधीक्षक ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अब कोई भी कर्मचारी लंच के लिए अपना काउंटर नहीं छोड़ेगा. यही नहीं इन कर्मचारियों को कैश बॉक्स में ताला बन्दकर उसकी चाभी अपनी जेब में रखनी होगी. इसके अलावा गार्डों को भी सख्त हिदायतें दी गई हैं.

पुलिस को गश्त के लिए लिखा पत्र
डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों को पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है. इन्होंने मांग की है कि दिन में तीन बार जिस तरह बैंकों में काम्बिंग किया जाता है उसी तरह डाकघर में भी गश्त की जाये.


ABOUT THE AUTHOR

...view details