उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर डब्लू गुप्ता की 57 लाख की संपत्ति लखनऊ में कुर्क - dablu Gupta property attached

बाराबंकी जिला प्रशासन और लोनी कटरा पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी की संपत्ति को कुर्क किया है. उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

etv bharat
डब्लू गुप्ता की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jul 13, 2022, 9:08 PM IST

बाराबंकीः जिला प्रशासन और लोनी कटरा पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर को आरोपी डब्लू गुप्ता की संपत्ति को कुर्क किया है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 56 लाख 87 हजार 582 रुपये बताई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपी की लखनऊ के आलमबाग स्थित भूमि और मकान की कुर्की कर मुनादी कराई गई.

बता दें, कि जिला प्रशासन और लोनी कटरा पुलिस ने गैंग लीडर डब्लू गुप्ता निवासी केसरी खेड़ा मोहल्ला ओशो नगर थाना आलमबाग स्थित संपत्ति कुर्क की है. डब्लू गुप्ता बहुत ही शातिर अपराधी है. इसके खिलाफ बाराबंकी के लोनी कटरा और लखनऊ के कृष्णा नगर व सरोजिनी नगर थानों में चोरी, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों के 26 मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ेंः अवैध मीट प्लांट संचालन का मामला : बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

इसके खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हुई है. इस गैंग लीडर ने चोरी, लूट और डकैती से अर्जित लाखों रुपयों की चल और अचल संपत्ति हासिल कर ली है. बुधवार को इसके खिलाफ धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details