बाराबंकी:गणेश चतुर्थी के अवसर पर टिकैतनगर में युवा मंडल ने गणेश महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लखनऊ से आई पार्टी ने सुंदर-सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया, जिससे गणेश भगवान के भक्तों ने कार्यक्रम का आनंद लिया.
गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन-
- यह गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम टिकैतनगर में युवा मंडल के द्वारा लगातार आठ वर्षों से मनाया जा रहा है.
- कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजन और गीत प्रस्तुत किया जाता है.
- इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग टिकैतनगर आते हैं.
- गणेश जी के भजनों पर श्रोता झूमते और नाचते रहे और कार्यक्रम का आनंद लेते रहे.
- सुबह होने पर गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
- यहां से गणेश जी की प्रतिमा को घाघरा नदी ले जाया जाएगा, जहां विसर्जन किया जाएगा.
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता रहे.