उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: गणेश चतुर्थी के अवसर पर हुआ महोत्सव का आयोजन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में टिकैतनगर के युवा मंडल के लोग लगातार आठ वर्षों से गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम करते आ रहे हैं. रात भर भगवान गणेश के भजनों पर श्रोता झूमते-नाचते रहे और कार्यक्रम का आनंद लेते रहे.

By

Published : Sep 3, 2019, 1:23 PM IST

गणेश चतुर्थी पर महोत्सव का आयोजन.

बाराबंकी:गणेश चतुर्थी के अवसर पर टिकैतनगर में युवा मंडल ने गणेश महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लखनऊ से आई पार्टी ने सुंदर-सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया, जिससे गणेश भगवान के भक्तों ने कार्यक्रम का आनंद लिया.

गणेश चतुर्थी पर महोत्सव का आयोजन.

गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन-

  • यह गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम टिकैतनगर में युवा मंडल के द्वारा लगातार आठ वर्षों से मनाया जा रहा है.
  • कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजन और गीत प्रस्तुत किया जाता है.
  • इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग टिकैतनगर आते हैं.
  • गणेश जी के भजनों पर श्रोता झूमते और नाचते रहे और कार्यक्रम का आनंद लेते रहे.
  • सुबह होने पर गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
  • यहां से गणेश जी की प्रतिमा को घाघरा नदी ले जाया जाएगा, जहां विसर्जन किया जाएगा.
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता रहे.

इसे भी पढ़ें:- बरेलीः लगने लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, 11 दिन तक रहेगी धूम

8 वर्षों से लगातार युवा मंडल यह कार्यक्रम कर रहा है और गणेश जी की मूर्ति लाई जाती है. उसकी प्राण प्रतिष्ठा होती है. उसके बाद रात में गणेश जी के भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम बाहर से आई पार्टी के द्वारा पेश किया जाता है. दूसरे दिन गणेश प्रतिमा का घाघरा नदी में विसर्जन किया जाता है.
-बाल जी गुप्ता, समिति सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details