उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में वायरल बुखार का प्रकोप, अस्पतालों में कम पड़े बेड - up news

यूपी के बाराबंकी में वायरल बुखार का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मरीजों की तादात इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि अस्पताल में बेड कम पड़ गये हैं. मरीजों को वापस न जाना पड़े इसलिए कुछ का इलाज स्ट्रैचर पर ही कर दिया जा रहा है.

वायरल बुखार का प्रकोप.

By

Published : Sep 3, 2019, 10:56 AM IST

बाराबंकी: जिले में बारिश के बाद हो रही भीषण उमस से इन दिनों वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है. जनपद का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित न हों. जिला अस्पताल में रोजाना 600 नए मरीज आ रहे हैं.

वायरल बुखार का प्रकोप.

इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: ग्राम प्रधान पर विकास के कार्य न कराने के आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अस्पतालों में कम पड़े बेड
बाराबंकी के जिला अस्पताल में इन दिनों तिल रखने की भी जगह नहीं है. वायरल बुखार के प्रकोप से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. ओपीडी में बैठने वाले फिजिशियन जहां सामान्य दिनों में 50 मरीज देखा करते थे, वहीं अब ये तादाद 150 पहुंच गई है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन एलर्ट हो गया है.

दवाइयों की कमी न हो लिहाजा पूरे प्रबंध किए गए हैं. सभी मरीजों का समुचित इलाज हो कोई मरीज वापस न हो इसके लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल 140 बेड का है, वहीं मरीजों की भारी तादात से बेड कम पड़ जा रहे हैं. कुछ मरीजों का इलाज तो स्ट्रेचर पर ही किया जा रहा है. डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि बुखार होने पर बहुत भारी दवाइयां न खाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details