बाराबंकी: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर दर्जन भर ग्रामीणों के खातों से हजारों रुपये निकल जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ग्रामीण मुकदमा लिखाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. नीलम नामक महिला जब खाते से पैसे निकालने पहुंची तो मामले की जानकारी हुई.
रामनगर थाना क्षेत्र के चांदामऊ गांव में बीती 29 सितम्बर को दिन में एक कार से चार लोग गांव आये और उन्होंने गांव की आशाबहु मुन्नीदेवी से मुलाकात की. आशाबहु मुन्नीदेवी ने गांव के लोगों में खबर भिजवाई कि जिनको आयुष्मान कार्ड बनवाना है, वे अपने-अपने आधार कार्ड लेकर पहुंचे. सूचना पर गांव के तमाम लोग मुन्नीदेवी के घर पहुंच गए. वहां पर मौजूद चारों आरोपियों के पास मशीनें थीं. चारों ने लोगों के आधार कार्ड के नम्बर लिए और मशीन में अंगूठा लगवाया. फिर कार्ड देने की बात कहकर इन लोगों को घर भेज दिया गया.
महिला के खाते से गायब हुए हजारों रुपये
नीलम एक महीने बाद 23 अक्टूबर को दीपावली के खर्च के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पैसे निकालने गई तो पता चला कि उसके खाते से 10 हजार रुपये निकल गए हैं. यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. नीलम गांव आई और उसने यह खबर अन्य लोगों को बताई.
इसे भी पढ़ें- आगरा में पार्ट टाइम जॉब बताकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़