गोशाला में लगी आग, 4 गायों की जलकर मौत - Tikait Nagar Gaushala barabanki
बाराबंकी में एक गोशाला में आग लग गई, हदासे में 4 गायों की जलकर मौत हो गई और दो गाय गंभीर रूप से झुलस गई हैं. झुलसी हुई गायों का इलाज किया जा रहा है.
बाराबंकी: जिले में टिकैतनगर के आदर्श गोशाला में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की वजह से 4 गायों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना पर दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा तुरंत गौशाला पहुंचे. झुलसी हुई गायों का इलाज किया जा रहा है.
नगर पंचायत टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता की गौशाला टिकैतनगर में स्थित है. यह प्रदेश की सबसे अच्छी गौशाला मानी जाती है. आग शॉर्ट सर्किट से लग गई, जिस समय आग लगी उस समय गौशाला में 250 गायें थी. जैसे ही आग लगी सभी गायों की रस्सी काट कर निकाला गया, लेकिन चार गाय उसमें फंस रह गई, जिनकी जलकर मौत हो गई. जिस समय आग लगी उस समय गौशाला के मालिक जगदीश प्रसाद गुप्ता भाजपा की पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे. सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को फोन किया गया. जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी आती तब तक गौशाला में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू भी पा लिया गया था. घटना में 4 गायों की जलकर मौत हो गई है और दो गाय गंभीर रूप से झुलस गई हैं, जिनका उपचार टिकैतनगर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर कर रहे हैं.