बाराबंकी:रेलवे पुलिस ने रेल यात्रियों से लूटपाट करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चोरी की गई 2 लॉकेट, सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की पायल, 8 स्मार्ट फोन और एक लाख 2 हजार 990 रुपये बरामद किए गए हैं.
बाराबंकी रेलवे पुलिस ने रविवार को फैजाबाद आउटर के पास माल गोदाम के पीछे से चार युवकों को गिरफ्तार किया. इसके बाद बदमाशों से पूछताछ शुरू की गई तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. ये बदमाश ट्रेन में राहगीरों से लूट पाट करते थे. ये लोग पहले से योजना बनाकर किसी ट्रेन के डिब्बे में प्रवेश करने के बाद अपना टारगेट चुनते थे, फिर मौका देखकर लूटपाट कर कही पर ट्रेन धीमी होती देख कूद जाते थे.