उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, सपा में शोक की लहर - बेनी प्रसाद वर्मा निधन समाचार

यूपी के बाराबंकी में सपा के कद्दावर नेता और राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई.

barabanki news
सपा राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा का निधन.

By

Published : Mar 27, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 8:51 PM IST

बाराबंकीः सपा के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. बेनी प्रसाद वर्मा सपा से राज्यसभा सांसद थे. साथ ही इनका जिले में वर्चस्व था. इनके निधन से जिले के सपा कार्यकर्ताओं में शोक छाया हुआ है.

बेनी प्रसाद वर्मा का निधन.

जिले में जन्मे बेनी प्रसाद वर्मा की प्रदेश की राजनीति में गहरी पैठ रही. जिले में यह लोगों के बीच बाबूजी के नाम से मशहूर थे. साथ ही लोगों के दिलों में खास जगह रखते थे. बेनी प्रसाद जनता पार्टी की सरकार में और कांग्रेस की भी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके थे.

इसे भी पढ़ें-पैदल ही चल दिए दिहाड़ी मजदूर, इनकी मंजिल है बहुत दूर

बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे और मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी मित्र माने जाते हैं. उनके निधन से उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में एक युग का अंत हो गया.

Last Updated : Mar 27, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details