उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाज को गुमराह करके भाजपा हमेशा सत्ता में नहीं रह सकती: पूर्व मंत्री आरके चौधरी - Former Minister RK Choudhary

बाराबंकी पहुंचे बसपा सरकार में मंत्री रहे आरके चौधरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जो उनकी नीतियों का विरोध करता है, उसे कई तरह की जांचों में फंसा देते हैं.

Etv Bharat
पूर्व मंत्री आरके चौधरी

By

Published : Aug 3, 2022, 10:31 PM IST

बाराबंकी:भाजपा में रिवोल्ट शुरू हो गया है. समाज को गुमराह करके कोई भी पार्टी हमेशा सत्ता में नहीं रह सकती. ये कहना है प्रदेश में बसपा सरकार में मंत्री रहे आरके चौधरी का. पूर्व मंत्री बुधवार को बाराबंकी में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को गति देने आए थे. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जो उनकी नीतियों का विरोध करता है, उसे कई तरह की जांचों में फंसा देते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने नई स्ट्रेटेजी तैयार की है. सदस्यता अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिले के प्रभारी बनाये गए आरके चौधरी ने कार्यकर्ताओं को तमाम टिप्स दिए. सदस्य बनाने में जुटे कार्यकर्ताओं को पार्टी की मंशा से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ लेवल तक अपनी मजबूती चाहती है. इसके लिए हर पोलिंग स्टेशन पर कम से कम 50 सदस्य बनाये जाएं.

पूर्व मंत्री आरके चौधरी
इसे भी पढ़ेंःCM योगी आदित्यनाथ का खास IAS बताकर जालसाज ने दिल्ली के व्यापारी को ठगा, ऐसे लगा हाथ समाजवादी पार्टी बीती 5 जुलाई से संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आरके चौधरी को प्रदेश का पहला सदस्य बनाया गया है. यही नहीं आरके चौधरी को बाराबंकी जिले का सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी हाईकमान ने जिले में दो प्रभारी बनाये हैं. एक पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और दूसरे आरके चौधरी हैं. जिले के संगठन के सदस्यों को रसीद बुकें दी गई हैं. विधायकों और पूर्व विधायकों को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने बताया कि बूथ, सेक्टर और विधानसभा क्षेत्रों को हर हाल में मजबूत करने का लक्ष्य है. गत विधानसभा की बाबत उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत नहीं घटा है. भाजपा के वोट प्रतिशत बढ़ने के पीछे आरके चौधरी ने कहा कि बसपा का वोट प्रतिशत गिरा है. कभी बसपा में मायावती के करीबी माने जाने वाले आरके चौधरी ने कहा कि अब बसपा के लोग अपने नेता का साथ छोड़ते जा रहे हैं.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details