समाज को गुमराह करके भाजपा हमेशा सत्ता में नहीं रह सकती: पूर्व मंत्री आरके चौधरी - Former Minister RK Choudhary
बाराबंकी पहुंचे बसपा सरकार में मंत्री रहे आरके चौधरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जो उनकी नीतियों का विरोध करता है, उसे कई तरह की जांचों में फंसा देते हैं.
बाराबंकी:भाजपा में रिवोल्ट शुरू हो गया है. समाज को गुमराह करके कोई भी पार्टी हमेशा सत्ता में नहीं रह सकती. ये कहना है प्रदेश में बसपा सरकार में मंत्री रहे आरके चौधरी का. पूर्व मंत्री बुधवार को बाराबंकी में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को गति देने आए थे. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जो उनकी नीतियों का विरोध करता है, उसे कई तरह की जांचों में फंसा देते हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने नई स्ट्रेटेजी तैयार की है. सदस्यता अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिले के प्रभारी बनाये गए आरके चौधरी ने कार्यकर्ताओं को तमाम टिप्स दिए. सदस्य बनाने में जुटे कार्यकर्ताओं को पार्टी की मंशा से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ लेवल तक अपनी मजबूती चाहती है. इसके लिए हर पोलिंग स्टेशन पर कम से कम 50 सदस्य बनाये जाएं.