उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी में पूर्व ग्राम विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप ने सैकड़ों एसपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने 16 मांगे की हैं.

योगी सरकार की नीतियों का विरोध
योगी सरकार की नीतियों का विरोध

By

Published : Jul 15, 2021, 6:39 PM IST

बाराबंकीः पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला और क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे को शांतिपूर्ण ढ़ंग से ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने 16 मांगे की हैं. इस दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में सैकड़ों एसपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.

योगी सरकार के नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को दिया ज्ञापन

उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन डबल इंजन की सरकार के खिलाफ डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी, किसानों का उत्पीड़न, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर था. पूर्व मंत्री गोप ने कहा कि सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है. अब 2022 में ये सरकार दोबारा नहीं आने वाली है. आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी. पूरे प्रदेश में किसानों के चेहरे पर मुस्कान आएगी. विकास के नए रास्ते खुलेंगे. लोगों को रोजगार मिलेगा.

उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इसे भी पढ़ें- बिजनौर में मां को लूटने वाला बेटा अपने 3 साथियों के साथ गिरफ्तार

आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इसकी जिलाध्यक्षों से पहले रिपोर्ट मांगी थी. अभी हाल ही में अखिलेश यादव ने हार पर मंथन के लिए प्रदेश के पार्टी जिलाध्यक्षों और बड़े नेताओं की बैठक बुलाई थी. जिसमें हार की समीक्षा की गई थी. इस बैठक में सभी ने हार के लिए प्रदेश सरकार पर प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने नेताओं से बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में एसपी कार्यकर्ता अपने नेता के आदेश का पालन करते हुए विरोध जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 12 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details