बाराबंकीः पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला और क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे को शांतिपूर्ण ढ़ंग से ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने 16 मांगे की हैं. इस दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में सैकड़ों एसपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन डबल इंजन की सरकार के खिलाफ डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी, किसानों का उत्पीड़न, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर था. पूर्व मंत्री गोप ने कहा कि सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है. अब 2022 में ये सरकार दोबारा नहीं आने वाली है. आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी. पूरे प्रदेश में किसानों के चेहरे पर मुस्कान आएगी. विकास के नए रास्ते खुलेंगे. लोगों को रोजगार मिलेगा.