उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: BJP को रोकने के लिए तैयार हो रहा डेमोक्रेटिक बहुजन एलायंसः दद्दू प्रसाद - former cabinet minister daddu prasad

यूपी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कभी बसपा में कद्दावर नेता रहे दद्दू प्रसाद अब सामाजिक परिवर्तन मंच के तहत सभी आंबेडकरवादी संगठनों को जोड़कर राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनौती पेश करने वाले हैं.

etv bharat
मायावती ने नहीं किया बहुजनों का हित-दद्दू प्रसाद ​​​​​​​.

By

Published : Jan 2, 2020, 1:01 PM IST

बाराबंकी: भाजपा को रोकने के लिए जल्द ही एक नया विकल्प सामने आएगा. डेमोक्रेटिक बहुजन एलायंस के बैनर तले तमाम आंबेडकरवादी संगठनों को एक मंच पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है. यह कहना है बसपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद का. गुरुवार को दद्दू प्रसाद बाराबंकी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देशभर में काशीराम के बिछड़े हुए चेलों को इकट्ठा किया जा रहा है.

मायावती ने नहीं किया बहुजनों का हित-दद्दू प्रसाद ​​​​​​​.

भाजपा को उखाड़ फेंकना है लक्ष्य-दद्दू प्रसाद
सामाजिक परिवर्तन मंच काशीराम के बिखरे हुए सिपाहियों को बहुजन विचारधारा के आधार पर इकट्ठा करने का एक अभियान चला रहा है. इस मंच के संयोजक बसपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने कहा कि "वन नेशन, वन एजुकेशन" के मुद्दे पर तमाम आंबेडकरवादी राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों को जोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 तक शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर भाजपा को उखाड़ फेंकना है.

मायावती ने नहीं किया बहुजनों का हित-दद्दू प्रसाद

दद्दू प्रसाद का कहना है कि बसपा प्रमुख मायावती बहुजनों का हित नहीं कर रही हैं. उनकी पार्टी सीबीआई और न्यायपालिका के डर से सतीश मिश्र के चंगुल में फंसी है और कोई भी चंगुल में फंसी पार्टी बहुजनों की आवाज बुलंद नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि बहुजन हितों और कांशीराम के चेलों को इकट्ठा कर एक नया विकल्प तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details