बाराबंकी: भाजपा को रोकने के लिए जल्द ही एक नया विकल्प सामने आएगा. डेमोक्रेटिक बहुजन एलायंस के बैनर तले तमाम आंबेडकरवादी संगठनों को एक मंच पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है. यह कहना है बसपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद का. गुरुवार को दद्दू प्रसाद बाराबंकी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देशभर में काशीराम के बिछड़े हुए चेलों को इकट्ठा किया जा रहा है.
भाजपा को उखाड़ फेंकना है लक्ष्य-दद्दू प्रसाद
सामाजिक परिवर्तन मंच काशीराम के बिखरे हुए सिपाहियों को बहुजन विचारधारा के आधार पर इकट्ठा करने का एक अभियान चला रहा है. इस मंच के संयोजक बसपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने कहा कि "वन नेशन, वन एजुकेशन" के मुद्दे पर तमाम आंबेडकरवादी राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों को जोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 तक शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर भाजपा को उखाड़ फेंकना है.