उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जिला अस्पताल पहुंचकर वन मंत्री ने मरीजों को बांटे फल, मनाया सेवा सप्ताह - भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी पीएम का जन्मदिन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सूबे के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल बांटे. इस दौरान वन मंत्री के साथ बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत, विधायक बैजनाथ रावत, विधायक सतीश शर्मा, विधायक शरद अवस्थी समेत तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

मरीजों को फल वितरित करते वनमंत्री.

By

Published : Sep 15, 2019, 7:23 AM IST

बाराबंकी: शनिवार को सूबे के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना. इस दौरान वन मंत्री ने मरीजों को फल भी वितरित किए. वन मंत्री ने कहा कि सेवा के लिए अपने को समर्पित कर देने वाले पीएम मोदी के जन्मदिन को पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी.

सेवा सप्ताह के बारे में जानकारी देते वनमंत्री दारा सिंह चौहान.
जानें वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने क्या कहा
  • पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा इस बार सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है.
  • पार्टी का हर कार्यकर्ता 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा का कोई न कोई काम करेगा.
  • इस सेवा सप्ताह में स्वच्छता, जल संचयन और पर्यावरण संरक्षण को भी शामिल किया गया है.
  • कार्यकर्ता अस्पतालों में जाकर मरीजों की देख-रेख के साथ उनको फल बांटेंगे.
  • साथ ही वृद्धाश्रम, अनाथालय जाकर वहां रह रहे गरीबों की सेवा करेंगे.
  • पार्टी की मंशा है कि गरीबों की सेवा करके दूसरे लोगों में भी सेवा का भाव पैदा होगा.

    इसे भी पढ़ें- अयोध्या: नरेंद्रदेव कृषि विवि में मत्स्य विभाग के छात्रों ने ऐसे किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details