बाराबंकी : जिले में प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए करीब सवा पांच करोड़ की लागत से 78 परियोजनाओं का बुधवार को शिलान्यास किया गया. यह शिलान्यास प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सूबे की बेसिक शिक्षा के उन्नयन को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. हर स्कूल को आधारभूत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. योग्य शिक्षकों की भर्ती कर और तमाम सुविधाएं देकर बेसिक स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाया जा रहा है. यही वजह है कि अब परिषदीय स्कूलों के बच्चों का पलायन रुक गया है. पहले बेसिक स्कूलों से बच्चे पलायन कर दूसरे कॉन्वेंट स्कूलों में चले गए थे. आज कॉन्वेंट स्कूलों से बच्चे लौट कर बेसिक स्कूलों में आ रहे हैं.
परिषदीय स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को 78 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत हुई 5 करोड़ 11 लाख 73 हजार रुपये की इन परियोजनाओं के पूरी हो जाने पर जिले की परिषदीय शिक्षा और बेहतर होगी.
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास-
निर्माण संख्या (इकाई) | प्रति इकाई लागत |
41 कक्ष | 4.71 लाख रुपये |
4 हॉस्टल | 177.15 लाख रुपये |
7 हॉस्टल और एकेडमिक भवन | 315.76 लाख रुपये |
23 पुनर्निर्माण हेतु भवन | 11.42 लाख रुपये |
3 पुनर्निर्माण हेतु भवन | 18.79 लाख रुपये |