उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: आरोग्य स्वास्थ्य मेले में वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कराया चेकअप - dara singh chauhan

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपना चेकअप कराया.

etv bharat
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चेकअप कराने पहुंचे वन मंत्री.

By

Published : Mar 2, 2020, 2:35 AM IST

बाराबंकी: मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान भीड़ द्वारा कराई जा रही जांचों को देख वे खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने भी अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने की इच्छा जताई. इस पर सीएमओ ने खुद उनका ब्लडप्रेशर चेक किया.

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पहुंचे वन मंत्री.

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य में कराया चेकअप
प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान स्टॉल पर लगी कुर्सी पर बैठे और सीएमओ ने उनका ब्लड प्रेशर चेक किया. हालांकि मंत्री जी का ब्लड प्रेशर सामान्य था, फिर भी एहतियात के तौर पर सीएमओ ने उनको नमक कम खाने की सलाह दी. मंत्री को एक सामान्य व्यक्ति की तरह चेकअप कराते देख स्वास्थ्य मेले में आए लोगों में न केवल एक विश्वास पैदा हुआ, बल्कि उनके जाने के बाद जबरदस्त भीड़ भी उमड़ी.

लोगों में दिखा उत्साह
बाराबंकी में रविवार को हरख स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आरोग्य मेले में पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने एक कॉमन मैन की तरह पब्लिक के बीच बैठकर अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया. मंत्री जी को देख मेले में आए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. उसके बाद तमाम लोगों ने न केवल चेकअप कराया, बल्कि दवाइयां भी लीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details