बाराबंकी:जुलाई में होने वाले पौधरोपण महाभियान के दौरान रिकॉर्ड बनाने के लिए बाराबंकी के वन विभाग ने अभी से कमर कस ली है. वन कर्मियों को इसके लिए बाकायदा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बार फलदार वृक्षों के पौधे लगाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इससे लोग पौधों की सुरक्षा में दिलचस्पी ले सकें. प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को गड्ढे खोदान से लेकर पौधरोपण तक अपनाई जाने वाली सारी प्रक्रिया की बारीकियां बताई जा रही हैं.
ज्यादा से ज्यादा हो पौधारोपण
पौधरोपण में वन विभाग के साथ-साथ अन्य सरकारी विभाग और किसान भी हिस्सा लेते हैं. इन विभागों और किसानों को वन विभाग ही पौध उपलब्ध कराता है. पहली बार वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों और किसानों के बीच जाकर उनकी पसंद की प्रजाति का आकलन करेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण किया जा सके.