बाराबंकी: विवाह पंजीकरण कराने जा रहे हैं तो अपना पेन ले जाना न भूलें
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन के दौरान विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह पंजिकृत कराया जाएगा. इस दौरान कार्यालय में शादी करने वाले जोड़े को अपनी पेन लाना अनिवार्य होगा.
बाराबंकी: विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय बाराबंकी में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए विवाह रजिस्ट्रेशन कराए जाने की तैयारी चल रही है. इस दौरान सतर्कता के तहत सिर्फ पांच लोगों को ही रजिस्ट्रेशन कार्यालय में आने की अनुमति है. खास बात ये है कि शादी करने वाले जोड़े को अपनी पेन लाना अनिवार्य है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब देशभर में लॉकडाउन की तिथि 17 मई तक बढ़ा दी गई है. लॉकडाउन का असर विवाह रजिस्ट्री कार्यालय पर भी पड़ा है. पिछले एक माह से कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. आम दिनों में जहां रोजाना 5 से 6 विवाह पंजीकरण हो जाया करते थें, वहीं लॉकडाउन के चलते एक भी पंजीकरण नहीं हुआ है. इसी को लेकर अब विवाह रजिस्ट्री कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए शादियां रजिस्टर्ड कराए जाने की तैयारी चल रही है.