उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: विवाह पंजीकरण कराने जा रहे हैं तो अपना पेन ले जाना न भूलें - barabanki news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन के दौरान विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह पंजिकृत कराया जाएगा. इस दौरान कार्यालय में शादी करने वाले जोड़े को अपनी पेन लाना अनिवार्य होगा.

barabanki news
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा विवाह रजिस्ट्रेशन

By

Published : May 2, 2020, 5:52 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:18 PM IST

बाराबंकी: विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय बाराबंकी में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए विवाह रजिस्ट्रेशन कराए जाने की तैयारी चल रही है. इस दौरान सतर्कता के तहत सिर्फ पांच लोगों को ही रजिस्ट्रेशन कार्यालय में आने की अनुमति है. खास बात ये है कि शादी करने वाले जोड़े को अपनी पेन लाना अनिवार्य है.


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब देशभर में लॉकडाउन की तिथि 17 मई तक बढ़ा दी गई है. लॉकडाउन का असर विवाह रजिस्ट्री कार्यालय पर भी पड़ा है. पिछले एक माह से कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. आम दिनों में जहां रोजाना 5 से 6 विवाह पंजीकरण हो जाया करते थें, वहीं लॉकडाउन के चलते एक भी पंजीकरण नहीं हुआ है. इसी को लेकर अब विवाह रजिस्ट्री कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए शादियां रजिस्टर्ड कराए जाने की तैयारी चल रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा विवाह रजिस्ट्रेशन
सतर्कता बरत रहा रजिस्ट्री विभागलॉकडाउन के दौरान विवाह का पंजीकरण कराने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय में खास नियम बनाए गए हैं. विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यालय में महज 5 लोग ही आ सकते हैं, सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है. बायोमेट्रिक के लिए डिवाइस को सेनिटाइज करना जरूरी है. केवल फोटो खिंचवाने के दौरान ही मास्क को उतारना होगा. साथ ही विवाह के लिए आने वाले जोड़े को अपनी पेन खुद लानी होगी. विवाह का पंजीकरण क्यों है अनिवार्यप्रदेश में विवाह पंजीकरण स्टाम्प एवं निबंधन विभाग से होता है. विदेश में नौकरी, सेना में नौकरी, पासपोर्ट बनवाने, बच्चों के अभिभावक तय करने, उत्तराधिकार सिद्ध करने तथा तलाक समेत कई मामलों में विवाह का पंजीकरण जरूरी है. सहायक महानिरीक्षक निबंधन बाराबंकी ऋषिकेश पांडे ने बताया कि विवाह पंजीकरण अनिवार्य करने का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को समाप्त करना है, ताकि समाज से इस बुराई को खत्म किया जा सके. यही नहीं, पति की मृत्यु के बाद पत्नी को उसके अधिकार मिले इसमें विवाह पंजीकरण सहायक है.
Last Updated : May 24, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details