बाराबंकी:होली के त्योहार से पहले जिले के दो प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट 'City Point' और 'Jux Pux' को खराब सफाई व्यवस्था के कारण प्रशासन ने सीज कर दिया. जिलाधिकारी ने रेस्टोरेंट के किचन का जायजा लिया तो उन्हें किचन में गंदगी मिली. खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट का सैंपल लेकर रेस्टोरेंट को सीज कर दिया. जिला अभिहित अधिकारी रावत ने कहा कि यहां की व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं है, जिसके चलते यह कदम उठाया गया.
बाराबंकी: गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने सीज किए दो नामी रेस्टोरेंट - नामी रेस्टोरेंट का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मिलावटखोरी की जांच करने निकले जिलाधिकारी ने दो नामी रेस्टोरेंट का जायजा लिया. यहां साफ सफाई की अव्यवस्था देखने को मिली. मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट का सैंपल लेकर रेस्टोरेंट को सीज कर दिया.
खाद्य विभाग ने नामी रेस्टोरेंट को किया सीज
होली के मद्देनजर छापेमारी के लिए आए हुए हैं. इन दोनों रेस्टोरेंट के किचन में गए तो यहां बासी खाना मिला और उस पर काकरोच दिखाई दिए. रुटीन जांच चलती रहती है. मगर त्योहारों के समय मिलावटखोरी बढ़ जाती है, जिसे रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाना पड़ता है.
टीआर रावत , जिला अभिहित अधिकारी खाद्य विभाग