उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी के कई गांव में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन बेखबर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कई गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. इससे जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन हमारी हालत पर ध्यान नहीं दे रहा है.

सिरौली गौसपुर तहसील के कई गांव में बाढ़.

By

Published : Aug 18, 2019, 11:48 PM IST

बाराबंकी:सिरौली गौसपुर तहसील के कई गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन हमारी हालत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसके चलते लोग अपना जरूरी समान लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं.

सिरौली गौसपुर तहसील के कई गांव में बाढ़.
  • बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हो चले हैं.
  • इन गांवों के अस्पताल, स्कूल हर जगह बस पानी ही पानी देखने को मिल रहा है.
  • पीड़ितों का कहना है कि चुनाव के वक्त नेता आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आज कोई हमारी सुध नहीं ले रहा है.
  • पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन भी हम गरीबों पर ध्यान नहीं दे रहा है

सराय सुरजन के पास पुलिया कटने से रास्ता अवरुद्ध होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ईटीवी भारत को हरि शंकर पांडे ने बताया कि अगर यह रास्ता कट जाएगा तो हम लोगों के गांव जाने का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है. गांव का रास्ता बंद हो जाएगा फिर मजबूरी में हम लोगों को पानी में घुसकर जाना पड़ेगा. कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक इस पुलिया की मरम्मत नहीं हुई. जिससे आने वाले समय में हम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details