उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में उफान पर घाघरा, खौफ के साये में ग्रामीण - बाराबंकी में उफान पर घाघरा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में घाघरा नदी उफान पर हैं. उफान के कारण लगातार जमीनों का कटान हो रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ा.

By

Published : Sep 1, 2019, 12:45 PM IST

बाराबंकी:जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के भंवरी कोल और सराय सुरजन गांव में घाघरा नदी उफान पर हैं. उफान की वजह से जमीनों का कटान हो रहा है, जिससे गांव वालों में डर का माहौल है. सराय सुरजन गांव के लोगों का आरोप है कि बाढ़ खंड के अधिकारी और एसडीएम सिरौलीगौसपुर केवल टेपरा गांव आकर लौट जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:-अज्ञात चोर दे रहे लगातार वारदात को अंजाम, पुलिस पकड़ने में नाकाम

खौफ के साये में हैं गांव के लोग
  • गांव वालों का कहना है कि अगर ऐसे ही रहा तो दो दिन बाद घाघरा नदी बांध के पास पहुंच जाएंगी.
  • ग्रामीणों ने बताया कि हमारी काफी जमीन घाघरा के कटान में चली गई है.
  • अभी तक गांव वालों को मुआवजा भी नहीं मिला है, जिस कारण गांव वालों में आक्रोश का माहौल है.
  • उनका कहना है कि प्रशासन जो ईंटें टेपरा में डलवा रहा है, वो ईंटें भवरी कोल में पड़नी चाहिए.
  • ईंटों की जगह बड़े-बड़े बोल्डर डाले जाने की बात भी ग्रामीण कर रहे हैं, जिससे कटान रुक सके.

जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में रोष

  • जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र का दौरा न करने से गांव वालों मे काफी गुस्सा भी है.
  • उनका कहना है की अभी तक हमें 'किसान सम्मान निधि' का पैसा भी नहीं मिला है.
  • इस वजह से हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details