बाराबंकीःजिले के सहादतगंज के पास बहने वाली कल्याणी नदी में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए 5 लोगों के डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कर दी है. वहीं देर शाम महिला का शव बरामद हो गया है.
बारांबंकी में पांच लोग नदी में डूबे. बता दें मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सहादतगंज में नारायणदत्त पांडे ने गणेश प्रतिमा स्थापित की थी. अनंत चतुर्दशी पर रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए परिवार को लोग कस्बे के किनारे से गुजर रही कल्याणी नदी के छोटा भुंहरा घाट पर गए थे. भारी बारिश के चलते कल्याणी नदी में भी बाढ़ की स्थिति है. खेतों तक पानी भर गया है.
जैसे ही लोग प्रतिमा विसर्जित करने लगे तभी जमीन धंसने से डूबने वालों में नारायण दत्त पांडे (55), मुन्नी पत्नी मदन पटवा (50), नीलेश पटवा (35), सूरज पटवा (18) और धर्मेंद्र कश्यप (20) गहरे पानी में चले गए और डूब गए. हादसे से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची मसौली थाने की पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी. हादसे की जानकारी के बाद रामनगर विधायक शरद अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया. साथ ही पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द शवों को निकालने के निर्देश दिए.
बाराबंकी में कल्याणी नदी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुन्नी देवी ने बेटे को डूबते देख अपनी साड़ी बेटे की तरफ फेंकी ताकि उसे पकड़कर वो बाहर आ जाए. लेकिन साड़ी खींचते ही मां भी नदी में जा गिरी और डूब गई. दूर-दूर तक फैले पानी के चलते गोताखोरों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि महिला मुन्नी पटवा का शव बरामद कर लिया गया. बाकी डूबे हुए लोगों के शव तलाशे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-राकेश टिकैत ने बीजेपी को बताया 'किम जोंग' की सरकार