बाराबंकी :जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है .
बाराबंकी: पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच जख्मी - barabanki news today
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष एक दूसरे पर यूं हमलावर हुए कि देखते-देखते खून-खराबा हो गया. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.
दो पक्षों में चले लाठी डंडे.
दो पक्षों में चले लाठी डंडे
- मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मझौआ मजरे मोहद्दीनपुर का है.
- रामसजीवन और उसके परिवार का गांव की परती जमीन पर पिछले 20 वर्षों से कब्जा है.
- दोनों पक्षों का कहना है कि उन्होंने उस जमीन पर कई पेड़ लगा रखे हैं.
- उसी जमीन के बगल में गांव के ही राम कुमार की जमीन है.
- रामकुमार पक्ष का कहना है कि उनकी जमीन पर रामसजीवन पक्ष का कब्जा है.
- रामकुमार पक्ष के लोग जमीन की नाप जोख कर रहे थे.
- दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और पेड़ लगाने लगे.
पेड़ लगाने को लेकर बात बढ़ी और दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े. जिसमें रामसजीवन उसका भाई जगजीवन, सर्वजीत और रामसजीवन की पत्नी पुष्पा घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के रामकुमार बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.