बाराबंकीःप्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने खुद के लिए उच्च सुरक्षा की मांग की है. संजय निषाद ने कहा कि खतरे को देखते हुए. सरकार ने उन्हें व्हाइट श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है. सोमवार को हुई घटना को देखते हुए संजय निषाद ने अपनी सुरक्षा को बढ़ाए जाने की मांग की है. मंत्री संजय निषाद ने बताया कि उन्होंने प्रमुख सचिव से मिलकर घटनाक्रम से अवगत करा दिया है. अब वे मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी बात बताएंगे. उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा साजिश करने की आशंका जाहिर की है. डॉ. संजय निषाद मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार, निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपनी सुरक्षा को बढ़ाये जाने की मांग की है. गौरतलब हो कि सोमवार को मंत्री संजय निषाद गोरखपुर से सुलतानपुर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान बस्ती टोल प्लाजा के पास एक कार उनकी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए घुस गई. जिससे कि मंत्री संजय निषाद की गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी. कुछ दिनों पहले भी उनके साथ अयोध्या जाते समय इसी तरह सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक गाड़ी आ घुसी थी.