बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में मत्स्य जीवी सहकारी समिति के उपाध्यक्ष का करीब 20 दिन पहले अपहरण कर लिया गया था. युवक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करके पड़ताल शुरू की थी. काफी छानबीन के बाद गायब युवक का शव 20 दिन बाद लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र की एक नहर में पाया गया. पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो हत्या का राज खुला. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर युवक का आधारकार्ड और पासबुक बरामद की गई है.
मत्स्य जीवी सहकारी समिति के उपाध्यक्ष लवकुश कश्यप की पत्नी किरन के अनुसार उसके पति 05 जनवरी को बाइक से निकले थे लेकिन उसके बाद वापस नहीं आए. बीती 09 जनवरी को थाने में पहुंचकर अपहरण की आशंका जताई तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की. पत्नी ने आशंका जताई थी कि उसके साथ रहने वाले तीन लोग उसकी हत्या कर सकते हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
इसी बीच किरन को जानकारी लगी कि गांव के नरेंद्र कश्यप और राजेन्द्र के साथ लवकुश को देखा गया था. पत्नी ने ये बात सीओ को बताई. पुलिस ने जब इनको फिर पकड़ा तो इन लोगों ने कुबूल किया कि उन लोगों ने पवन वर्मा के कहने पर 05 जनवरी को ही लवकुश को शराब पिलाई और उसकी हत्या कर बाइक समेत नहर में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने इंदिरा नहर से सटे क्षेत्र में लवकुश के शव के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. पता चला कि 26 जनवरी को लखनऊ के बीबीडी इलाके में इंदिरा कैनाल से एक युवक का शव बरामद हुआ था. बीबीडी पुलिस ने शव को अज्ञात में होने के चलते नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया और दाह संस्कार कर दिया था.