उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिविल कोर्ट परिसर की दुकान में लगी आग, 60 अधिवक्ताओं के बस्ते खाक - बाराबंकी के सिविल कोर्ट परिसर में स्थित दुकान जली

यूपी के बाराबंकी में दीवानी कचहरी परिसर में स्थित एक फोटोस्टेट की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान के अंदर रखा सामान और 60 अधिवक्ताओं के बस्ते जलकर राख हो गए. दकमल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

सिविल कोर्ट बाराबंकी.
सिविल कोर्ट बाराबंकी.

By

Published : Mar 2, 2021, 10:40 PM IST

बाराबंकीःसिविल कोर्ट परिसर में स्थित एक फोटोस्टेट की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दुकान में रखे तकरीबन 60 अधिवक्ताओं के बस्ते भी जल गए, जिनमे महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. पीड़ित ने आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है.

न्यायिक अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
बताते चलें कि दीवानी परिसर में पवन कुमार की फोटो स्टेट की दुकान है. मंगलवार को किसी ने फोन कर उसकी दुकान से धुआं उठने की खबर दी.ये सुनते ही पवन भागा भागा कचहरी पहुंचा. दुकान से धुआं उठता देख उसने पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस ने इसे अग्निशमन विभाग की बात कहते हुए वहां फोन करने की बात कही.इस पर पवन भाग कर फायर विभाग पहुंचा और पूरी बात बताई. तुरंत अग्निशमन विभाग के कर्मचारी गाड़ी लेकर पहुंचे और आग बुझाई. लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. कचेहरी परिसर में दुकान स्थित होने के चलते मामले की जानकारी पर न्यायिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया.जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

लाखों रुपये का नुकसान
पीड़ित पवन ने बताया कि दुकान में दो फोटो स्टेट मशीनें, लेमिनेशन मशीनें, जनरेटर और कम्प्यूटर सिस्टम के अतिरिक्त तमाम फाइलें,सादे पेपर जलकर खाक हो गए.दुकान का कोई बीमा भी नही था.सबसे ज्यादा नुकसान अधिवक्ताओं का हुआ है. दुकान में तकरीबन 60 वकीलों के बस्ते रखे थे जिनमें तमाम फाइलें और जरूरी दस्तावेज रखे थे जो जलकर खाक हो गए, जिनकी भरपाई होना मुश्किल है.

आग के कारणों का नहीं लग सका पता
फिलहाल आग के कारणों का पता नही लग सका है. पीड़ित पवन ने आरोप लगाया कि उसे संदेह है कि आग किसी ने जानबूझकर लगाई है.क्योंकि दुकान के बाहर एक अधजली पटरी मिली है. पीड़ित के प्रार्थनापत्र पर लेखपाल ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details