उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टेशेनरी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - lakhs lost due to fierce fire in stationery shop

बाराबंकी में एक स्टेशेनरी की दुकान में अचानक आग लग जाने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान दुकान में रखे हजारों रुपये भी जल गए.

स्टेशेनरी की दुकान में लगी भीषण
स्टेशेनरी की दुकान में लगी भीषण

By

Published : Feb 8, 2021, 8:30 AM IST

बाराबंकी : जिले में रविवार को एक कॉपी किताब और स्टेशेनरी की दुकान में अचानक आग लग जाने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान दुकान में रखे हजारों रुपये भी जल गए.

5 सौ और 2 हजार के नोट जलकर हुए खाक

धूं-धूं कर जली दुकान

फतेहपुर कोतवाली के पास स्थित प्रेम पुस्तक वाटिका नाम से स्टेशेनरी की दुकान में आग की लपटें उठती देखी गई. आनन फानन में आस-पास के लोगों ने दुकान मालिक पंकज कुमार जैन को घटना की जानकारी दी. देखते ही देखते कस्बे के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान दुकान बाहर से पूरी तरह लपटों में घिर गई. आग इतनी तेज थी कि शटर को खोलने की किसी की हिम्मत नहीं हो पाई.

आखिरकार शटर तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई. आग की भयावहता देखते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई. आखिरकार घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक दुकान के अंदर रखा सामान राख में तब्दील हो गया. इस दौरान दुकान के अंदर रखे 500 और 2 हजार के तमाम नोट भी जल गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में तकरीबन 30 लाख का नुकसान हुआ.

शार्ट सर्किट के चलते लगी आग

आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है. आग से उठ रही लपटों को देख आस-पास के दुकानदार भी दहल गए और अपनी दुकानें खाली करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details