बाराबंकी: बाराबंकी के टिकैत नगर में बालाजी राइस मिल में लगी भयानक आग, लाखों का माल जलकर खाक हुआ. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से गोदाम में रखी धान और मशीनरी जलकर राख हो गए. एक मोटरसाइकिल और जनरेटर भी बुरी तरह जल गया.
टिकैतनगर के बालाजी राइस मिल में लगी भयानक आग, लाखों का नुकसान - बाराबंकी खबर
बाराबंकी के टिकैत नगर में बालाजी राइस मिल में भयानक आग लग जाने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया. आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि जनरेटर के पास डीजल रखा होने की वजह से आग फैलती चली गई.
टिकैतनगर के बालाजी राइस मिल में लगी भयानक आग
आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. राइस मिल के मालिक उमेश सोनी बदहवास दिखाई दिये. उनके घर के सदस्य शिवम सोनी ने बताया कि राइस मिल चल रही थी, डीजल भी जनरेटर के पास रखा हुआ था, अचानक आग लगी और फैलती चली गई. जैसे ही आग लगने का पता चला तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने तक काफी नुकसान हो चुका था. पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची. नगर पंचायत से भी दो टैंकर पानी मंगाकर आग बुझाई गई.