उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: अग्निशमन विभाग ने जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारियों को आग बुझाने की दी ट्रेनिंग - जिला महिला चिकित्सालय

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिला महिला चिकित्सालय में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग से बचाव करने की ट्रेनिंग दी. इस ट्रेनिंग से अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के परिजनों को आग से बचाव कैसे करना चाहिए और उपकरणों का प्रयोग कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी दी गई.

etv bharat
जिला महिला चिकित्सालय में अग्निशमन विभाग ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी

By

Published : Feb 10, 2020, 8:44 AM IST

बाराबंकी: जिला महिला चिकित्सालय में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के परिजनों को आग से बचने की ट्रेनिंग दी. आग से बचाव कैसे करना चाहिए और उपकरणों के उपयोग के बारे में बताते हुए इसकी प्रैक्टिस भी कराई. कर्मचारियों और परिजनों ने बताया कि इन आसान तरीकों के बारे में जानकर उन्हें लाभ मिलेगा. अग्निशमन विभाग ने यह भी बताया कि आग लगने के बाद रेस्क्यू कैसे किया जाए. फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग के बारे में भी बताया और इसका प्रैक्टिकल भी करवाया.

जिला महिला चिकित्सालय में अग्निशमन विभाग ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी.
मंगलवार को बाराबंकी जिले के महिला चिकित्सालय में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने आग से बचाव करने की ट्रेनिंग दी. उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के परिजनों को कैसे आग से बचा जाए. साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के परिजनों को उपकरणों के बारे में जानकारी भी दी. इस पूरी ट्रेनिंग में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कैसे बाल्टी, बालू, कंबल भिगोकर, जूट के बोरे भिगोकर , अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करके आग पर काबू पाया जा सकता है.

आमतौर पर आग बुझाने के उपकरण लगे होते हैं लेकिन उपकरणों को चलाने की जानकारी नहीं थी. अब स्वयं अपने हाथ से इसे चला कर अनुभव हो गया. यदि कहीं आग लगने की घटना होती है तो इन तरीकों का उपयोग करके आग से बचाव कर सकते हैं.
-ज्योति मिश्रा ,कर्मचारी महिला चिकित्सालय

इस ट्रेनिंग के माध्यम से हमारे अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के परिजनों को आग से बचाव की जानकारी मिली है. जिससे आने वाले समय में आग लगने की विपरीत परिस्थिति में हम बचाव कर सकते हैं ,और जानमाल की क्षति को रोक सकते हैं.
-डॉ. रविचंद्र किशोर , कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details