बाराबंकी: जनपद में शनिवार को सुबह एक कबाड़ी के गोदाम में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया. गोदाम में रखी प्लास्टिक की पन्नियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें और काला धुआं देख लोग दहशत में आ गए. सूचना पाकर पहुंची अग्निशन की गाड़ियों ने घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
बाराबंकी: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. प्लास्टिक के सामान का ढेर लगा होने के चलते आग की लपटें बढ़ती चली गईं.
नगर कोतवाली के सिटी चौकी के नाला तिराहे के पास मोईन कुरैशी कबाड़ी का काम करता है. घर के पिछले हिस्से में उसने गोदाम बना रखा है, जिसमें पुरानी प्लास्टिक की पन्नियों का ढेर जमा कर रखा था. शनिवार को सुबह अचानक पन्नियों के इस ढेर में आग लग गई. प्लास्टिक के सामान का ढेर लगा होने के चलते तेजी से आग फैल गई.
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण घर की स्लैब में दरार पड़ गई हैं. घर में रखा फ्रिज और एसी समेत तमाम कीमती सामान जलकर खाक हो गया है. मोइन के मुताबिक तकरीबन 20 लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है.