बाराबंकी:ताजिया को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के उल्लंघन और कोविड नियमों की अनदेखी करने पर बाराबंकी पुलिस ने 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों की कोविड जांच कराई गई, जिसमें तीन आरोपी पॉजिटिव पाए गए. जिन्हें कोविड अस्पताल भेजा गया है.
हैरानी की बात ये कि भीड़ लगाकर ये लोग थाने पहुंच गए और इन्होंने हंगामा किया. इस दौरान इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा डाली. आरोपियों के पॉजिटिव पाए जाने पर थाने में हड़कम्प मच गया. फिलहाल थाने को सेनेटाइज कराया गया है.
बताते चलें कि गुरुवार शाम ताजिया रखने और जुलूस निकालने के संबंध में बात करने के लिए सैकड़ों लोग मोहम्मदपुर खाला थाना पर जमा हो गए. इतनी संख्या में पहुंचे लोगों ने कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा डाली. इन लोगों ने थाने पर हंगामा भी किया. यही नहीं, पुलिस के मुताबिक, कस्बे में भी तमाम लोग ताजिया लेकर इकट्ठा हो गये. इतने लोगों को थाने में नहीं जमा होना चाहिए था. कोविड नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने सौ से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/269/270 महामारी अधिनियम की धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इन आरोपियों की जब कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई, तब इनमें से तीन आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना पॉजिटिव पाए गए आरोपियों को एल-वन अस्पताल भेजा गया, जबकि सात आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में भी दर्ज हुआ मुकदमा
इसी तरह फतेहपुर कोतवाली के बसारा गांव में मोहर्रम के पर्व के दौरान बड़े दरवाजे पर कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया. यहां पर भीड़ लगाकर लोग ढोल-ताशे बजाकर मोहर्रम मना रहे थे. लिहाजा पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.