बाराबंकी: बेटी की हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 24 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि जिले के बड़डूपुर थाना क्षेत्र के नकटौली निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी पूनम देवी का शव बीते 23 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता मिला था. मृतक महिला के ससुराल वालों ने घटना की जानकारी मायके वालो को नहीं दी. साथ की शव को लेकर सीएचसी पहुंच गए. मृतक की मां ज्ञानवती ने 24 सितंबर को बड़डूपुर थाने में बेटी के पति अखिलेश, उसके ससुर राम समुझ और फूफा मनोज कुमार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और बेटी हत्या करने की तहरीर दी थी. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज किया.