बाराबंकी :जिल के कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के सहजनी गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. सहजनी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश और रामलाल और सत्रोहन ने प्यारे लाल के घर पर पहुंच कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस घटना में प्यारे लाल की हाथ की हड्डी टूट गई. दूसरी ओर श्रीकिसान और राजेश बीच बचाव करने पहुंचे थे. वे लोग भी घायल हो गए. इस घटना कि बाद प्यारे लाल, श्रीकिसान और राजेश ने कोतवाली बदोसराय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'