उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता और केवीके कर्मचारी के बीच मारपीट, देखें वीडियो

बाराबंकी में दो दिवसीय किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वहीं, भाजपा नेता और पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के पुत्र पंकज दीक्षित और कृषि विज्ञान केंद्र में स्टेनोग्राफर पद पर तैनात कर्मचारी आलोक सिंह के साथ मारपीट हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

भाजपा नेता और केवीके कर्मचारी के बीच मारपीट
भाजपा नेता और केवीके कर्मचारी के बीच मारपीट

By

Published : Feb 27, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 2:08 PM IST

कृषि प्रदर्शनी में हुई मारपीट

बाराबंकी:जनपद में भाजपा नेता द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हैदरगढ़ के भाजपा नेता और पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के पुत्र पंकज दीक्षित द्वारा किसी को कुर्सी मारने और फिर दोनों के बीच जमकर पिटाई की जा रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

कृषि विज्ञान केंद्र इंचार्ज डॉ शैलेश कुमार सिंह के मुताबिक, हैदरगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र पर सोमवार से दो दिवसीय किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हैदरगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदरलाल दीक्षित के पुत्र पंकज दीक्षित भी पहुंचे. इसी दौरान एक मीडियाकर्मी ने पंकज दीक्षित से कार्यक्रम की बाबत पूछा और किसान मेले में मौजूद किसानों की संख्या की बाबत पूछा तो पंकज दीक्षित ने बयान देना शुरू किया.

डॉ शैलेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि पंकज दीक्षित अनाप शनाप बयानबाजी करने लगे और मंच पर बैठे लोगों पर भी अभद्र टिप्पड़ी करना शुरू कर दिया. इस बीच कृषि विज्ञान केंद्र में स्टेनोग्राफर पद पर तैनात कर्मचारी आलोक सिंह ने पंकज दीक्षित को ऐसा करने से रोका. लेकिन बात बढ़ गई और पंकज दीक्षित ने वहीं रखी प्लास्टिक की कुर्सी से आलोक सिंह पर हमला कर दिया. जवाब में आलोक सिंह भी लपके तो पंकज दीक्षित ने आलोक को उठाकर पटक दिया. काफी देर तक दोनों गुत्थमगुत्था रहे. इस बीच कई लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों को अलग किया.

भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने बताया कि वह नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि हैं. वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें किसी भी प्रोग्राम में आमंत्रित नही करते. पंकज दीक्षित ने आरोप लगाया कि केवीके महज कागजी कोरम पूरा करता है. किसी भी कार्यक्रम में किसानों को आमंत्रित नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि जब आज वे सच्चाई बयान करने लगे तो केवीके के अधिकारियों को यह नागवार गुजरा और पंजीकरण कर रहा कर्मचारी आ गया और उसने उन्हें रोका और गाली देनी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें-Anti narcotics task force : पांच कराेड़ 60 लाख रुपये की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Mar 1, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details