बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही कंपनी में कार्यरत निजी सिक्योरिटी कंपनी के फील्ड ऑफिसर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची हैदरगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बाराबंकी: सड़क पर मिला फील्ड ऑफिसर का शव, हत्या की आशंका - युवक का मिला शव
बाराबंकी में एक सिक्योरिटी कंपनी के फील्ड ऑफिसर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सड़क निर्माण कंपनी में थे कार्यरत
घटना हैदरगढ़ कोतवाली के पिचूरी चौबीसी गांव की है. 24 वर्षीय राम मूर्ति सिंह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के 6-लेन सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत निजी सुरक्षा गार्डस के फील्ड ऑफिसर थे. सुरक्षा गार्ड्स की ड्यूटी पर नजर रखना ही राम मूर्ति का काम था. सोमवार सुबह हैदरगढ़-सुबेहा रोड पर बीजापुर के नजदीक सड़क किनारे राम मूर्ति का शव पड़ा मिला. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने एक गार्ड पर राम मूर्ति की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले एक गार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान सो रहा था. सोने के दौरान राम मूर्ति ने गार्ड का वीडियो बनाकर अपने अधिकारियों को भेज दिया और आरोपी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया. आरोपी गार्ड ने राम मूर्ति को धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.