बाराबंकी: जिले में खाद की हो रही कालाबाजारी और खाद खरीदने को लेकर बनाए जा रहे दबाव पर किसानों ने साधन सहकारी समिति पर बुधवार को जोरदार हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने समिति का निरीक्षण किया तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद सम्बंधित समिति का विक्रय लाइसेंस निरस्त कर दिया गया. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
सिरौलीगौसपुर तहसील के सैदनपुर साधन सहकारी समिति के सचिव द्वारा यूरिया के साथ इफको यूरिया फास्फेट और नीम प्लस जबरन किसानों को बेची जा रही थी. इफको यूरिया फास्फेट और नीम प्लस खाद पुरानी हो चुकी थी. बावजूद इसके किसानों पर इसके खरीदने का दबाव बनाकर उनको 350 रुपये में बेची जा रही थी. इसको लेकर बुधवार को किसानों ने हंगामा कर दिया. मामले की जानकारी एसडीएम सिरौलीगौसपुर को हुई. उन्होंने जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार को मामले की सूचना दी. जिला कृषि अधिकारी ने तत्काल समिति पर पहुंचकर निरीक्षण किया.