बाराबंकी:आमजन मानस की सेहत (health) बनी रहे इसके लिए पीएम मोदी(PM MODI) की मंशा के अनुरूप शासन ने नई पहल शुरू की है. अब राशनकार्ड धारकों (ration card holders)को सरकारी राशन की दुकानों से सामान्य चावल की बजाय फोर्टिफाइड राइस (fortified rice) दिया जाएगा. इस चावल से कुपोषण (malnutrition) और एनीमिया (anemia) जैसी समस्याएं दूर होंगी.
कोरोना काल मे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके भारतीय खाद्य निगम(food corporation of india) को शासन ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अभी तक स्कूलों के मध्यान्ह भोजन और आंगनबाड़ी के बच्चों को हॉट कुक्ड में दिए जा रहे फोर्टीफाइड राइस (fortified rice) की तरह अब एफसीआई राशनकार्ड धारकों को भी फोर्टीफाइड राइस उपलब्ध कराएगा. शासन का मानना है कि बढ़ रहे कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए फोर्टीफाइड चावल मील का पत्थर साबित होगा.
अगर आप भी है कुपोषण के शिकार, तो खाएं ये चावल, मिलेगा फायदा - cure malnutrition and anemia among poor
बाराबंकी में एफसीआई कुपोषण को दूर करने के लिए एफसीआई राशनकार्ड धारकों को सामान्य चावल की जगह फोर्टिफाइड चावल देगा. फोर्टिपाइड चावल कुपोषण और एनीमिया को दूर करता है.
क्या है फोर्टिफाइड चावल:फोर्टिफाइड चावल को पोषणयुक्त चावल कहा जाता है. इससे कुपोषण और एनीमिया की समस्या दूर होती है. इस चावल में अलग से पोषक तत्वों की मात्रा मिलाई जाती है.ये चावल दूसरे चावलों की तुलना में सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसमें आयरन,विटामिन-बी12 और फोलिक एसिड ज्यादा होता है, इसके अलावा इसमें जिंक भी होता है. इसके जरिये शरीर मे पोषक तत्वों की कमी दूर होती है.
यह भी पढ़ें:हरदोई: कोटेदारों तक सीधे पहुंचेगा सरकारी राशन, GPS से ट्रैक होगी लोकेशन