बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में हत्या का मामला सामने आया है. यहां पिता ने अपने ही पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुत्र कुछ दिन पहले ही मुंबई से आया था. रुपयों को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ था और उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाराबंकी: बेटे की धारदार हथियार से हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार - बाराबंकी हत्या मामला
यूपी के बाराबंकी में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस कप्तान अरविंद चतुर्वेदी ने जांच की. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
बाराबंकी में हत्या.
गांव वालों के मुताबिक आए दिन पिता रमजान और पुत्र फखरुद्दीन में विवाद हुआ करता था. मुम्बई से वापस आने के बाद से पिता रमजान ने पुत्र फखरुद्दीन को कई बार मारा-पीटा भी था.
जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.