बाराबंकी:फतेहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.ग्रामीण ब्रेकर बनवाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ गए. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए इस स्थान पर ब्रेकर बनवाया जाए .काफी देर तक प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत करा कर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
क़ुतुलूपुर मोड़ के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
बताते चलें कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोहानपुर पेंगुआ के रहने वाले सियाराम यादव की पुत्री रोली बिशुनपुरस्थित सर्वोदय इंटर कालेज में पढ़ने जा रही थी. रोली कक्षा नौवीं की छात्रा थी. अचानक, क़ुतुलूपुर मोड़ के पास फतेहपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा रोली को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.इस घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीण ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे.ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन इस स्थान पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की भी मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी पर पहुंचे फतेहपुर एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.काफी देर तक बातचीतचली लेकिन ग्रामीण किसी भी कीमत पर मानने को राजी नहीं हुए.आखिरकार घण्टों बाद किसी तरह आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने जाम हटाया.फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.