उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में मंत्री बोले- बारिश से बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मिलेगा मुआवजा - भारी बारिश और ओलावृष्टि खबर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार को प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि भारी बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों का मुआवजा हर किसान को दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के मुताबिक जिले के 27479 किसान इस आपदा से प्रभावित हुए हैं.

किसान को मिलेगा मुआवजा
भारी बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा.

By

Published : Mar 20, 2020, 7:55 AM IST

बाराबंकी: प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि भारी बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों का मुआवजा हर किसान को मिलेगा. गुरुवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि जिला प्रशासन के मुताबिक जिले के 27479 किसान इस आपदा से प्रभावित हुए हैं, जिनमें 3717 पीड़ित किसानों को करीब 99 लाख 78 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए गए हैं. पीड़ित किसानों की संख्या बढ़ती है तो सरकार पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है. किसानों का किसी प्रकार का अहित इस सरकार में नहीं होने पायेगा.

भारी बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा.

जिले के प्रभारी मंत्री ने बारिश से तबाह हुए किसानों के दुख को देखते हुए कहा कि किसी भी पीड़ित किसान का अहित नहीं होने दिया जाएगा. मंत्री दारा सिंह चौहान कलेक्ट्रेट के सभागार में मीडिया से मुखातिब हुए थे.

बीते दिनों जिले में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ी थी. सरसों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई तो वहीं खेतों में पानी भरने से आलू मिट्टी के अंदर ही सड़ गया. जिले में इस दैवीय आपदा से तीन तहसीलों सदर, रामनगर और सिरौलीगौसपुर के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. राजस्व विभाग की टीमों द्वारा सर्वे में निकल कर आया कि जिले में 27479 किसान मुआवजे के हकदार हैं.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: प्रशासन ने उठाये एहतियाती कदम, सट्टी बाजार पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details