उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में अधिकारी परेशान, उद्यान विभाग द्वारा मंगवाए गए आलू बीज को नहीं खरीद रहे किसान - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उद्यान विभाग ने आलू किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए दो सौ कुंतल आलू बीज मंगवाया है, लेकिन बिक्री ज्यादा न होने से अधिकारी चिंतित हैं.

आलू के बीज

By

Published : Oct 21, 2019, 6:47 AM IST

बाराबंकी : उद्यान विभाग ने जिले के आलू किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए दो सौ कुंतल आलू बीज मंगवाया है. पांच दिन से यह आलू कचहरी स्थित पार्क में रखा है, लेकिन बिक्री न के बराबर है. ऐसे में इसके सड़ने का खतरा पैदा हो गया है. अभी तीन सौ कुंतल आलू बीज और आना बाकी है. ऐसे में अधिकारी आलू बीज की बिक्री न होने से चिंतित हैं.

आलू बीज खरीदने में किसान दिखा रहे कम दिलचस्पी.

आलू सड़ने का है डर

  • प्रशासन ने अगेती बुवाई करने वाले आलू किसानों की सुविधा के लिए पांच सौ कुंतल आलू बीज मंगवाया है.
  • जिसमें दो सौ कुंतल आ चुका है, बीज आये कई दिन बीत गए हैं लेकिन बिक्री न के बराबर है.
  • अधिकारियों का कहना है कि आलू में 97 फीसदी पानी होता है, अगर ये नहीं बिका तो सड़ना शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें -कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद

किसान गणेश प्रसाद ने बताया
प्रशासन ने जो बीज मंगवाए हैं, वे बीज सफेद आलू की प्रजाति के कुफरी बहार ,कुफरी आनंद ,कुफरी सिंदूरी और कुफरी गरिमा किस्म के हैं. लेकिन जिले में लाल आलू राजेंद्रा वन बोने वाले किसानों की तादाद ज्यादा है. ऐसे में उद्यान विभाग द्वारा मंगवाए गए आलू को खरीदने में किसान कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details