बाराबंकी : ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह अपने निजी कार्यक्रम के लिए बाराबंकी पहुंचे. ग्राम पंचायती चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके कारण सभी सरकारी कार्यक्रम निरस्त हो चुके हैं. मंत्री अपने निजी कार्यक्रम के चलते महादेवा धाम पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना में बीजेपी विधायक शरद अवस्थी और कई कार्यकर्ता शामिल हुए. पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे कोतवाल रामचंद्र सरोज की मौजूदगी में मंत्री ने पूजा अर्चना की.
योगी सरकार में किसान खुशहाल: मोती सिंह
ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह अपने निजी कार्यक्रम के लिए बाराबंकी पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोधेश्वर महादेवा धाम में पूजा अर्चना की.
यह भी पढ़ें:वैश्विक महामारी का सहारा लेकर पंचायत चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: अखिलेश यादव
'योगी सरकार में किसान है खुशहाल'
पूजा अर्चना करने के बाद मंत्री मोती सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के राज में कोई किसान आंदोलित नहीं है. किसान परेशान नहीं हैं. सारे किसान खुशहाल हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधी अपराध छोड़कर या तो जेल में बंद है या कहीं छुप गए हैं. अपराध के खिलाफ योगी सरकार ने अन्य सरकारों की अपेक्षा अभियान चलाकर अपराध को समाप्त कर दिया है. उत्तर प्रदेश में न के बराबर अपराध है. पुलिस प्रशासन भी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. जिसके कारण अपराध उत्तर प्रदेश में ना के बराबर है.