उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: झूमकर बरसे बदरा, किसानों के खिल उठे चेहरे - बाराबंकी किसान

जिले में हो रही बारिश से किसानों को बहुत फायदा हुआ है. खेतों में पानी भरने से धान की रोपाई का काम बहुत आसान हो गया है. वहीं खेतों में पानी लगाने के लिए जो पैसे डीजल पर खर्च होते है, वो भी किसानों के बच रहे हैं.

झूमकर बरसे बदरा, किसानों के खिल उठे चेहरे

By

Published : Jul 11, 2019, 3:04 PM IST

बाराबंकी: किसानों के लिए मेघ वरदान बनकर बरस रहे हैं. खरीफ के मौसम में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों की नर्सरी बहुत कम समय मैं तैयार हो गई है. वहीं धान की रोपाई का काम भी तेज हो गया है. ऐसे ही बारिश होती रही तो 15 जुलाई तक अधिकांश क्षेत्रों में धान की रोपाई का काम पूरा हो जाएगा. धान की रोपाई के लिए किसान डीजल पर खर्च होने वाले रुपयों की भी बचत कर रहे हैं.

बारिश हुई तो खिल उठे किसानों के चेहरे.

बारिश से किसानों के खिल उठे चेहरे

  • जिले में लगातार हो रही बारिश से नर्सरी कम दिनों में ही लगाने योग्य हो गई है.
  • खेतों में पानी भरने से धान के लिए भी बारिश वरदान साबित हो रही है.
  • खेतों में पानी भरने के लिए किसानों के डीजल के पैसे भी बच गए हैं.
  • मौसम में धान की रोपाई करने से पौधे जल्द जड़ पकड़ लेते हैं और फसल अच्छी होती है.

वहीं ईटीवी भारत को किसानों ने बताया कि इस समय जो बारिश हो रही है इससे धान को बहुत फायदा होगा. सही समय पर बारिश हो रही है. खेतों में पानी लगाने के लिए जो डीजल पर पैसे खर्च होते थे. वो बच गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details